Sunday, February 7, 2010
यारी को सलाम.......
Hi everybody!
I wanted to write this one from a long time, but circumstances were such that it got delayed. Today I am alone in my room and am missing my friends like hell. There is silence in my surroundings, but i can hear many voices from my heart. These calls are from my friends, they are standing streching their hands out and I am running in my thoughts to hug them.
This is dedicated to all of you my dear friends. I pray to God to create such situation that we all meet again and cherish our moments.
AMEN!
This is a story of each one of us..Cheers...
मैं आया था इस जहाँ में अकेले
मेरे parents ने मुझे चलना सिखाया, हसना सिखाया
इस दुनिया से कैसे लड़ना है यह बताया
इस दुनिया की हर ख़ुशी मेरी झोली में डाल दी
मैं बड़ा होने लगा, school जाने लगा
सब नया नया सा था वहां, मुझे ज़रूरत थी एक साथी की
तब तुमने मेरा हाथ थामा, अपनेपन से मेरे डर को भगाया
हमने सब राहें साथ में तय की
हर डगर पे तुमने मेरे दुःख को ले लिया, सारी ख़ुशी मुझे दे दी
हम साथ साथ खेलते, साथ school जाते
एक दुसरे का tiffin - box खाते
कभी लड़ते थे, कभी एक दुसरे से बात नहीं करते थे
पर यह लड़ाई ने हमारे रिश्ते को और मजबूत किया
समय का पहिया घुमने लगा, एक घडी आई की हमे school छोड़ना पड़ा
लेकिन हमने वादा किया, हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते !
अब समय था engineering का, college का
मैंने जब कदम रखा college में , एक अलग ही समां था
सब दौड़ने में लगे हुए थे, ऐसी दौड़ जो सब सोचते थे
अगर नहीं दौडोगे तो कोई तुम्हे कुचल कर आगे बढ़ जायेगा
तुम्ही थे जिसने मुझे शांति से बैठना सिखाया, यह बताया की सुकून नहीं तो कुछ नहीं
सिखाया की काबिल बनो! कामयाबी झक मार के तुम्हारे पीछे भागेगी
याद है मुझे, सुबह bus को दौड़ते दौड़ते पकड़ना, एक दुसरे के लिए seat रोकना
नहीं नहाने पर चिढाना, woh साथ में lecture bunk मारना
ढाबे पे जाकर चाय पीना और समोसा खाना, साथ में hostel के छत पर पीना
छोटी छोटी बात पर एक दोसरे की टांग खीचना, किसी लड़की के साथ दिखा तो hostel में आकर चिढाना
साथ में पढना, exams पार करना
professors को परेशान करना, proxy लगाना
notes copy करना, और बोलना assignment submit करेंगे तो अपने दम पर वर्ना नहीं..
orkut के photos पे comments करना, दुसरे के gtalk से लड़की को ping करना
साथ cricket के मैंदान पर रंग जमाना, एक दुसरे को out करने पर जलाना
साथ में movie देखना और चिल्लाना- साले क्या बकवास movie दिखा दी!
LAN पर games खेलना, एक दुसरे को birthday पर उछाल कर लात मारना
वोह placements होने पर bombs मार कर party खाना
वक़्त झरने से बहता हुआ भागने लगा, वोह समय आया जब हमें college भी छोड़ना पड़ रहा था
आँखें नम होने लगी, सोचा कैसे पार होगी यह बाकी की ज़िन्दगी तुम्हारे बिना?
पर तुमने ही कहा, यह दुनिया छोटी सी है और हमारे पास बहुत वक़्त है
ऊपर वाले ने चाहा तो हम ज़रूर मिलेंगे, तुम्ही ने मुझे किस्मत पर भरोसा करना सिखाया ....
मैं अब भी प्रतीक्षा कर रहा हूँ कब तुमसे मिलूंगा
यह कैसा शोर है है जो गूँज रहा है मेरे चारों तरफ
तुम्हारी आवाज़ सुनाई दे रही है, तुम हाथ फैलाए खड़े हो
और मैं तुम्हे गले लगाने के लिए दौड़ रहा हूँ
life में आगे बढ़ रहा हूँ, बहुत नए दोस्त बन रहे हैं
पर तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता
मैं ऊपर वाले से रोज़ कहता हूँ तुम जहाँ भी रहो खुश रहो
और वह पल जल्द ही आये जब व़ोह समां फिर से हो
जब मिल बैठेंगे तुम, हम और हमारे बीते हुए पल......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment